रास्ता औरत के दिल का!💖
वाह! आहना क्या खाना बनाई हो”……. मन कर रहा है तुम्हारे हाथ चूम लूं, तुम्हारे हाथ में तो जैसे जादू है। जब तक तुम्हारे हाथ का खाना ना खा लू, मन ही नहीं भरता ऐसा लगता है ऐसा खाना कहीं और नहीं मिलता होगा .
आदिल खाना खाए जा रहा था और आहना की तारीफ किए जा रहा था और अहाना मुस्कुराते हुए उसकी बातें सुन रही थी …... वैसे आहना एक बात बताओ कहावत है कि “ पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है” शायद सही भी है अच्छा खाना मिल जाए ,तो मन तृप्त हो जाता है...... लेकिन एक बात समझ में नहीं आती, कि औरतों के दिल का रास्ता कहां से होकर गुजरता है। …
आहना मुस्कुराते हुए बोलती है, क्या आदिल! अब तुम्हारा खाना हो गया ना,तो उठो , मुझे बहुत सारे काम निपटाने है….
क्या आहना , मैं हूं ना, हर काम में हाथ बंटा दूंगा…. लेकिन आज मुझे जानना है तुम्हारे दिल का रास्ता कहां से होकर जाता है…
गाल पर हथेली को रखे हाथ को टेबल से टिकाये ,आहना आदिल की आंखों में देखती हुए बोली "क्या !..... सच में जानना है"?.....
आदिल अपना सर हिलाकर हामी भरा,,.....
" ठीक है !तो फिर सुनो",
हम औरतें रिश्तो के मामले में बहुत नाजुक और सुलझी हुए होती हैं पुरुष की तरह सिर्फ पेट से ही हमारा रास्ता दिल तक नहीं जाता ।
आदिल थोड़ा मुंह बनाते हुए अहाना को देखते हुए बोला..... ओह!
आदिल मेरा मतलब यह नहीं कि लड़के रिश्ते नहीं निभाते,, वह भी निभाते है , लेकिन उतना साथ में जुड़ते नहीं या ध्यान नहीं देते, लेकिन हम औरतें छोटी-छोटी बातों में अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं और दिल में उन सब चीजों को सहेज कर रख लेते हैं। …
और रही बात मेरी, ,,,,तो सबसे पहले जब तुम मेरे माँ बाप को भी अपने माँ बाप जैसा सम्मान देते हो। … तब उस सम्मान के रास्ते तुम मेरे दिल में पहुंच जाते हो ….
जब तुम सुबह उठकर अपने हाथों को मेरे सर पर रख कर मुस्कुराते हुए, मेरे माथे को चूमते हुए गुड मॉर्निंग कहते हो, तब तुम मुस्कुराहट के रास्ते मेरे दिल में आ जाते हो। ......
जब तुम छोटे-छोटे गिफ्ट मुझे देते हो तब तुम स्नेह के रास्ते मेरे दिल में आ जाते हो......
जब मैं गहने और साड़ी में लिपटी तुम्हारे सामने आती हूं और जब तुम प्यार भरी नजर से मुझे देखते हो तो, वह प्यार के रास्ते तुम मेरे दिल तक आ जाते हो,......
जब मैं कुछ अच्छा करती हूं जब मैं घर को संवारती हूँ और बच्चों को संभालती हुई तुम्हारे मेहमानों की मेहमान नवाजी करती हूं तब तुम मेरी तारीफों के रास्ते मेरे दिल में आते हो ,....
जब मैं अपनी सास ससुर की सेवा करती हूं तुम्हारे चेहरे पर उभरे गर्व,के रास्ते तुम मेरे दिल तक आते हो,...
जब भीड़ में मेरा हाथ थामे दुनिया की नजरो से बचाते हुए साथ चलते हो , तब तुम केयर के रास्ते मेरे दिल में आ जाते हो,....
जब भी कोई मुझ पर उंगली उठाता है अब तुम स्वाभिमान के रास्ते मेरे दिल में आ जाते हो …
और जब तुम बच्चों के साथ घोड़ा बनकर उनको अपने की पीठ पर घुमाते हो तब तुम निश्छल स्वभाव, के रास्ते मेरे दिल में आ जाते हो,......
और मेरे हर सुख में मेरा साथ देख कर तुम दोस्ती के रास्ते दिल में आ जाते हो ,....
“आहना तुम्हारी हर बातों में तो मैं ही मैं हूं” आदिल आश्चर्य से बोला!…
आहना मुस्कुराते हुए बोली " यही तो बताना चाहती हूं हर औरत के दिल का रास्ता उसके पति से ही होकर गुजरता है क्योकि उस एक रिश्ते में ,उसे वह सब मिल जाता है जिसे सारी दुनिया न जाने कितने रिश्तो का नाम दिए हुए हैं…. जैसे मां ममता के लिए, पिता स्नेह के लिए ,भाई केयर के लिए , बहन दोस्त के लिए , रिश्तेदार खुशी के लिए। .....
लेकिन सिर्फ एक शब्द “पति” !!जिसमे लड़कियां अपने सारे रिश्ते ढूंढ लेती है, और उसे अपने मन मंदिर में बैठा लेती है , तभी तो उसकी हर छोटी छोटी बातें इतने मायने रखती है कि वह दिल तक पहुंच जाती है… इसका मतलब यही हुआ कि प्यार ,दोस्ती, सम्मान, तारीफ, निश्छल स्वभाव ये सब वही रास्ता हैं, जो हर औरत के दिल तक जाती हैं। जिसे पति नाम का शख्स ही इन भावनाओं के रास्ते दिल तक आ सकता है…
चलो अब हो गया ना आदिल ,,,, बता तो दी सब… कियारा को डांस स्कूल से लेकर आओ। .. आहना मुस्कुराते हुए अपने बर्तन समेटते हुए बोली।
अच्छा बाबा जाता हूं लेकिन सुनो आहना!,...
अब क्या आदिल ? बोलो भी !
आदिल आहना के पास आकर उसे गले से लगाते हुए, उसके माथे को चूमते हुए बोला ,आहना ! मैं हमेशा ही सारी बातों का ख्याल रखूंगा ,,,और मुस्कुराते हुए वह कियारा को लेने घर से निकल पड़।.......
धन्यवाद
यह मेरी सोच है जरूरी नहीं कि सब की राय एक जैसी हो......
Abhinav ji
02-Sep-2023 08:08 AM
Very nice 👍
Reply
madhura
19-Aug-2023 02:46 PM
nice
Reply
Mohammed urooj khan
12-Aug-2023 01:44 AM
वाह, लाजवाब कहानी 👍👍👍👍
Reply